राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की समीक्षा करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में आगामी 06 एवं 07 नवम्बर, 2025 को हल्द्वानी (जिला नैनीताल) एवं पन्तनगर (जिला ऊधमसिंहनगर) में आयोजित होने वाले 25वें राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध एवं समन्वित ढंग से पूर्ण की जाएं, ताकि राज्य स्थापना दिवस समारोह की गरिमा एवं भव्यता सुनिश्चित की जा सके। बैठक के दौरान मंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के सचिव दीपेन्द्र चौधरी सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की सोच ‘सरकार आपके द्वार’ को डीएम सविन बंसल ने कालसी के नराया में आयोजित शिविर में साकार किया
धामी की प्रगतिशील सोच ने उत्तराखंड को निर्यात में अव्वल बनाया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ सीमा अभियान के माध्यम से पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।