मेरा जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार यही है कि मैं बच्चों के बीच रहूं और जरूरतमंदों की सेवा कर सकूं : जोशी

देहरादून, 31 जनवरी। सुबे के सैनिक कल्याण, कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपने जन्मदिवस को एक खास और प्रेरणादायक तरीके से मनाया। उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार वितरित किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मैने गरीबी को काफी करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार यही है कि मैं बच्चों के बीच रहूं और जरूरतमंदों की सेवा कर सकूं। उन्होंने कहा कि सेवा ही मेरा संकल्प है और मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि समाज के वंचित वर्ग के लिए कार्य करता रहूं। इस दौरान उन्होंने सभी का अपार स्नेह और जन्मदिवस की खुशी में शामिल होने वालों का भी आभार व्यक्त किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पथरिया पीर, बारीघाट और काठबंगला में बच्चों के साथ केक कटिंग सेरामनी हुई और बच्चों ने बहुत आनन्द के साथ हैप्पी बर्थडे मंत्री जी बोलते हुए मिष्ठान ग्रहण किया।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की सोच ‘सरकार आपके द्वार’ को डीएम सविन बंसल ने कालसी के नराया में आयोजित शिविर में साकार किया
धामी की प्रगतिशील सोच ने उत्तराखंड को निर्यात में अव्वल बनाया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ सीमा अभियान के माध्यम से पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।