“जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई – नवादा क्षेत्र की सरकारी भूमि से अवैध मजार को जेसीबी से हटाया गया, नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम की मौजूदगी में पूरी हुई कार्रवाई”

जिलाप्रशासन देहरादून ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को हटा दिया गया है। नवादा परिसर में जंगल में अवैध निर्माण कर बनाई गई मजार को आज ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी नवादा में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर मजार बनाई गई है,
इस मजार को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिला प्रशासन ने मजार के संरक्षकों को नोटिस जारी किया। नियत प्रक्रिया के अंतर्गत आज नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से उक्त अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया। विद्यालय प्रशासन ने भी इस अवैध निर्माण की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई।
वन विभाग, पुलिस के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की सोच ‘सरकार आपके द्वार’ को डीएम सविन बंसल ने कालसी के नराया में आयोजित शिविर में साकार किया
धामी की प्रगतिशील सोच ने उत्तराखंड को निर्यात में अव्वल बनाया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ सीमा अभियान के माध्यम से पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।