सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल की शिक्षा व्यवस्था को और गति देने के लिए एनआईआईटी श्रीनगर में पूर्णकालिक डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर आग्रह किया
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर अपने लोक सभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की.
अनिल बलूनी ने गढ़वाल की शिक्षा व्यवस्था को और गति देने के लिए उनसे गढ़वाल यूनिवर्सिटी में पूर्णकालिक वाइस चांसलर और एनआईआईटी श्रीनगर में पूर्णकालिक डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर आग्रह किया इसके साथ ही गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल क्षेत्र में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालयों को शीघ्रातिशीघ्र खोले जाने का भी आग्रह किया।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि इन सभी मांगों का जल्द से जल्द समाधान होगा और गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती देने हेतु हर सम्भव कदम उठाए जाएंगे..
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैम्पो ट्रेवलर) का फ्लैग ऑफ किया
मंत्री गणेश जोशी ने उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के मुख्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
सीएम धामी ने कहा कि जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता भी आवश्यक है