मंत्री जोशी ने प्रीति भारती, संदीप प्राची बेनवाल, दीपक कुमार और नीतू सिसोदिया को डॉ. अम्बेडकर की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंट की

देहरादून, 30 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर वार्ड-11, विजय कॉलोनी के बूथ संख्या 68, 69, 70 और 85 में बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से भेंट की। उन्होंने प्रीति भारती, संदीप प्राची बेनवाल, दीपक कुमार और नीतू सिसोदिया को डॉ. अम्बेडकर की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने सामाजिक एकता और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, डॉ बबीता सहोत्रा, सतेंद्रनाथ, गुड्डी देवी, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार राजौरिया
सहित कई गणमान्य नागरिक व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की सोच ‘सरकार आपके द्वार’ को डीएम सविन बंसल ने कालसी के नराया में आयोजित शिविर में साकार किया
धामी की प्रगतिशील सोच ने उत्तराखंड को निर्यात में अव्वल बनाया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ सीमा अभियान के माध्यम से पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।