नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी के नामांकन में सम्मिलित हुए मंत्री गणेश जोशी बोले प्रचंड बहुमत से विजयी होंगी भाजपा प्रत्याशी की

मसूरी, 30 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी पहुंचकर मसूरीवासियों एवं सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी के नामांकन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रत्याशी मीरा सकलानी प्रदेश के पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा मसूरी के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों को गति प्रदान करने में एक अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी प्रचंड बहुमत से विजयी होंगी। उन्होंने मसूरी वासियों से भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी को अपना स्नेह व आशीर्वाद देकर आगामी चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के आव्हान भी किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, रजत अग्रवाल, गीता कुमाई सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की सोच ‘सरकार आपके द्वार’ को डीएम सविन बंसल ने कालसी के नराया में आयोजित शिविर में साकार किया
धामी की प्रगतिशील सोच ने उत्तराखंड को निर्यात में अव्वल बनाया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ सीमा अभियान के माध्यम से पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।