मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस अभियान के द्वारा न केवल किसान भाइयों को वैज्ञानिक सलाह और नवाचारों की जानकारी दी गई बल्कि किसानों द्वारा क्षेत्रीय चुनौतियों एवं स्थानीय संभावनाओं से अवगत कराया गया

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के अनुभव साझा करने तथा भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा करने के लिए आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया।
बैठक के बाद मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘लैब टू लैंड’ के विज़न को साकार के लिए संचालित इस अभियान के द्वारा हमारे वैज्ञानिकों ने गाँव-गाँव पहुँचकर किसान भाई-बहनों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। उत्तराखंड में वैज्ञानिकों द्वारा 3823 गांवों में 1710 विजिट्स कर 1 लाख 44 हजार लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के द्वारा न केवल किसान भाइयों को वैज्ञानिक सलाह और नवाचारों की जानकारी दी गई बल्कि किसानों द्वारा क्षेत्रीय चुनौतियों एवं स्थानीय संभावनाओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने ‘एक देश, एक कृषि, एक टीम’ की भावना से आगे बढ़ते हुए इन सुझावों एवं अनुभवों पर आधारित कार्ययोजना तैयार करने का आव्हान किया।
बैठक में कृषि सचिव डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे, कृषि निदेशक केसी पाठक सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की सोच ‘सरकार आपके द्वार’ को डीएम सविन बंसल ने कालसी के नराया में आयोजित शिविर में साकार किया
धामी की प्रगतिशील सोच ने उत्तराखंड को निर्यात में अव्वल बनाया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ सीमा अभियान के माध्यम से पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।