December 23, 2024

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शराब की दुकानों में मिल रही शिकायत के बाद शराब की दुकानों में छापेमारी की गई…  

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शराब की दुकानों में मिल रही शिकायत के बाद शराब की दुकानों में छापेमारी की गई…

 

 

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर मुख्यमंत्री धामी सख्त है, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर इससे पहले आबकारी विभाग और प्रशासन ने पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी, तब मुख्यमंत्री धामी ने इस बात को दोहराया था कि यह छापे मारी तब तक जारी रहेगी जब तक ओवर रेट पर लगाम नहीं लग जाती
इसी कड़ी में देहरादून डीएम सविन बंसल ने बुधवार देर शाम खुद ग्राहक बनकर शराब की दुकानों पर छापा मारा.. डीएम स्वयं अपनी निजी कार से राजपुर रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे डीएम ने दुकान से शराब की बोतल ली. लेकिन दुकानदार ने जिलाधिकारी को भी ओवर रेटिंग पर शराब की बोतल पकड़ा दी. इसके बाद डीएम बंसल ने शराब लेने वाले दुकान पर मौजूद लोगों से भी बातचीत की. जहां लोगों द्वारा बताया गया कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग से शराब मिल रही है. इसके बाद जिलाधिकारी ने शराब दुकान मालिक के खिलाफ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया..
साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि अगर इनसे शिकायत करो और कहे कि आप ज्यादा पैसे ले रहे हैं… तो एक तो यह पहले बदतमीजी करते हैं… फिर कहते हैं जो जहां सही दाम पर मिल रही है वहां से ले लो

जी हा देहरादून में शराब की दुकान में ओवर रेटिंग रूकने का नाम नहीं ले रहा है… जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासन को समय-समय पर छापे मारी अभियान चलाने की निर्देश दिए हैं .. दुकानदार 10 रुपए से 20 रुपए की ओवर रेट ग्राहकों को शराब देते हैं. वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल को पिछले कई दिनों से लगातार शराब की दुकानों से ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी.
जिसके बाद बुधवार शाम जिलाधिकारी अपनी प्राइवेट गाड़ी से ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित एक शराब की दुकान पर पहुंचे और ग्राहक बनकर आम ग्राहकों के साथ खड़े होकर शराब की बोतल खरीदी. दुकानदार ने जिलाधिकारी को ग्राहक समझकर एक बोतल जिसकी कीमत 660 रुपए थी, 680 रुपए में दे दी,
इसके बाद जिलाधिकारी ने शराब की दुकान में खड़े अन्य लोगों से भी बातचीत की तो सभी ने बताया कि सभी दुकानदार शराब ओवर रेटिंग में बेच रहे हैं.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शराब की दुकानों में मिल रही शिकायत के बाद शराब की दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान राजपुर रोड पर स्थित शराब की दुकान में ओवर रेटिंग के साथ अनियमितताएं पाई गई. जिसके बाद दुकान मालिक के खिलाफ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

साथ ही एडीएम और एसडीएम ने जिले में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की. जहां चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर 75 हजार, सर्वे चौक स्थित शराब की दुकान पर 75 हजार और जाखन स्थित शराब की दुकान पर ओवर रेट शराब बेचने पर 50 हजार का चालान काटा गया है
सभी दुकानों में ओवर रेटिंग और अनियमितताएं पाई गई, जिन पर कार्रवाई की जा रही है. निरीक्षण में पाया गया कि सेल्समैन का व्यवहार ग्राहकों के प्रति काफी बदतमीजी भरा रहा है