सीएम धामी की जीरो टॉलरेंस नीति का असर, टिहरी में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 33 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
उत्तराखंड सरकार के निर्देशों पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर के निर्देशन में आज ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत चौकी जानकी पुल व चौकी शिवपुरी थाना मुनि की रेती क्षेत्र में ढोंगी बाबाओं पर कार्यवाही की गई।
थाना क्षेत्रअंतर्गत उक्त ढोंगी बाबा छद्म रूप में घाटों के किनारे तथा जंगल के आस पास घूमते हुए पाये गये।
जिनके द्वारा भविष्य में किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता था क्षेत्र में घूमते हुए कुल *60 संदिग्ध लोगों* का सत्यापन किया गया.
जिनमें से संदिग्ध दिखाई देने वाले कुल *33 लोगों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई* उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
*दिनांक 04.08.2025 को थाना मुनि की रहती पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*
—————————————-
1.मोहित पुत्र रूपन सिंह निवासी शीशम झाड़ी
2. कैलाश पुत्र रघुवीर नंदन निवासी शीशम झाड़ी
3. लाल देवी पत्नी लाल भल्ला निवासी शीशम झाड़ी
4. सतीश मित्तल पुत्र प्रेमचंद्र मित्तल निवासी ऋषिकेश
5. निशांत लाल पुत्र श्री कंचन मेहता निवासी वानखंडी ऋषिकेश
6. राकेश शुक्ला पुत्र श्री गणपति शुक्ला निवासी शीशम झाड़ी
7. मानस विश्वास पुत्र श्री संतोष कुमार विश्वास निवासी पश्चिम बंगाल
8. मोहम्मद शमशान पुत्र मोहम्मद आयु निवासी ग सरकार सुल्तानपुर
9. माया देवी पत्नी कन्हैया निवासी शीशम झाड़ी कैलाश गेट
10. करन जोत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी नावा जिला पटियाला
11. रविंद्र सिंह पुत्र गुरपाल सिंह निवासी नावा
12. तरुण प्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी नावा
13. विक्रम पुत्र रामप्रसाद निवासी नावा
14. योगेन्द्र पुत्र यशपाल
निवासी– मुंडिया खेड़ा
थाना – डोंगरा चौक जिला-
महेंदर गढ़ हरियाणा
15. मंजीत कुमार पुत्र रोशन लाल फूलपुरा भिवानी
थाना–खारक कला
भिवानी हरियाणा
16. कृष्ण गरेवाल
निवासी बामला थाना
खारक कला भिवानी
हरियाणा
17. शैलेंद्र पुत्र कृष्ण
निवासी चरखी दादरी
बोदरा
18. सुनील पुत्र विनोद
निवासी बिलावल चरखी
दादरी
19. अवि चौधरी पुत्र विनोद
चौधरी निवासी जलालाबाद
थाना जलालाबाद
जिला शामली
20. सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम
पता – पुरनपुर पीलीभीत
21. सत्यनारायण पुत्र शंकर
पता कबड्डी गुड़ा कॉलोनी
हैदराबाद
22. नरेंद्र कुमार पुत्र करण
कुमार ग्राम नगरिमा पोस्ट
मजला हरदोई
23. अजीत पुत्र जम्मू लाल
शीशम झाड़ी जानकीपुल
24. सुरेंद्र पुत्र देशराम
शीशम झाड़ी
25. भविष्य पुत्र सुरेंद्र
गली नंबर 3 लक्ष्मणझूला
पौड़ी
26. सुमन देवी पत्नी राम गोस्वामी निवासी शीशम झाड़ी जानकीपुल
27. धर्मवीर पुत्र राजेंद्र प्रसाद
पता शीशम झाड़ी
28- श्रवण पुत्र रामचंद्र
निवासी बरेली
29. सुधीर पुत्र राजकुमार
निवासी शीशम झाड़ी
देहरादून
30. किसनपाल पुत्र सोमपाल
निवासी शीशम झाड़ी
31. बंटी पुत्र सूरजपाल
निवासी शीशम झाड़ी
32. बाबूराम पुत्र ओमप्रकाश
निवासी शीशम झाड़ी
33. विनोद पुत्र रामभरोसे
निवासी शीशम झाड़ी
देहरादून
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा कौन-कौन से उत्पाद बनाए जा रहे हैं, स्वयं सहायता समूहों को कितना लाभ हो रहा है, हर स्वयं सहायता समूहों से कितनी महिलाएं जुड़ी हैं, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने के बाद महिलाओं की आय में कितनी वृद्धि हुई, समूहों में कार्य करने से महिलाओं को क्या लाभ हुआ, महिलाओं द्वारा बनाएं गए उत्पादों की आपूर्ति की क्या स्थिति है, जैसी विस्तृत जानकारी ली
मा0 सीएम की प्रेरणा से डीएम जनदर्शन कारगर:डीएम
यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में लोगों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए : धामी