खबर गढ़वाल के लिए : ट्रेन में AC-2 डब्बा लगने से स्थानीय नागरिकों और व्यापरियों को इस ट्रेन में सफर करने में और अधिक सुगमता होगी:बलूनी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मिडिया प्रमुख और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने फेसबुक पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मित्रों कोटद्वार के स्थानीय व्यापरियों और नागरिकों ने मेरे समक्ष कोटद्वार-आंनद विहार एक्स्प्रेस (गाड़ी संख्या 14089/14090) में एक AC-2 डब्बे को जोड़ने और इस ट्रेन को जयपुर तक विस्तारित करने का विषय रखा था। इस जन सुविधा के विषय को लेकर कुछ दिनों पहले मैंने माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से आग्रह किया था।
मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि माननीय मंत्री जी ने मेरे आग्रह को संज्ञान में लेते हुए कोटद्वार-आंनद विहार एक्स्प्रेस में एक AC-2 डब्बे को जोड़ने का आदेश जारी कर दिया है। एक अगस्त से इस ट्रेन में AC-2 डब्बा जुड़ने लगेगा। साथ ही मुझे पूरी आशा है कि बहुत जल्द कोटद्वार-आंनद विहार एक्स्प्रेस को जयपुर तक विस्तारित भी किया जाएगा।
ट्रेन में AC-2 डब्बा लगने से स्थानीय नागरिकों और व्यापरियों को इस ट्रेन में सफर करने में और अधिक सुगमता होगी।
माननीय रेल मंत्री जी का हार्दिक आभार।
More Stories
राजकीय नशा मुक्ति केंद्र के लिए जिलाधिकारी ने भवन, स्टाफ, भोजन, दवाइयों से लेकर उपकरणों तक की व्यवस्था तय की
मंत्री ने कहा कि किसानों के हित सर्वाेपरि हैं और उनकी आय में वृद्धि तथा जैविक खेती को प्रोत्साहन देना सरकार की प्राथमिकता है
जिलाधिकारी ने शासन को भेजी संस्तुति – प्रभावितों को हो न्याय, दोषी अफसरों और कर्मचारियों को मिले कड़ा दंड